रामानंद सागर के निर्देशन में बने टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आखिर कौन नहीं जानता। अब वे राजनीति की दुनिया कदम रखने जा रहे हैं भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ सीट से ‘रामायण’ सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है। आज अरुण गोविल ने अपना नामांकन भी फाइल कर दिया है इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और साथ ही कई दिग्‍गज चेहरे नजर आए। चुनावी हलफनामे में अरुण ने अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं कि रामायण के ‘श्रीराम’ के पास कितनी संपत्ति है।

अरुण के बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा
अरुण गोविल की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 13194 वर्ग फुट में फैला हुआ एक आवासीय प्‍लाट है, पूणे में स्थित इस प्‍लाट को अरुण गोविल ने 2010 में 45 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्‍ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है। इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये हो चुका है। अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा हैं। वहीं अरुण ने शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपये और म्‍यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश किया है। इनके पास एक मार्सडीज कार 2022 मॉडल है, जिसकी कीमत 62,99,000 रुपये है और 220 ग्राम सोने के आभूषण है, जिनकी कीमत 10,93,291 रुपये है। अरुण गोविल के ऊपर एक्सिस बैंक से 14.6 लाख का कर्ज भी है।

श्रीलेखा गोविल की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई
अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास कैश 40,75,00 रुपये, बैंक में 80,43,149 रुपये हैं और शेयर में 143,59,555 रुपये निवेशित हैं और अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपये लगे हैं. श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32 लाख रुपये से ज्‍यादा है. अरुण की पत्‍नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है. इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा गया था, जिसकी वर्तमान वैल्‍यू 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्‍नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है. 

‘रामायण’से मिली अरुण को खास पहचान
अरुण गोविल का जन्‍म मेरठ जिले में 12 जनवरी 1958 को हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता.अरुण गोविल ने हाईस्कूल की पढ़ाई यूपी बोर्ड से राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से 1966 में की। इसके बाद इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से 1968 में पूरा किया। आगरा विश्वविद्यालय से अरुण ने बीएससी की पढ़ाई साल 1972 में पूरी की। अरुण गोविल के पिता चाहते थे कि अरुण एक सरकारी नौकरी करें, लेकिन अरुण ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। इन्‍होंने ‘रामायण’ के अलावा कई अन्‍य सीरियल और फिल्‍मों में भी काम किया है लेकिन वे फेमस रामायण में राम के किरदार से हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version