Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बाद अब इंडिया एक्सपो मार्ट में इनफॉर्मा मार्केट इन इंडिया की तरफ से गुरुवार को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) एक्सपो के 17वें संस्करण का शुभारंभ किया गया है। जो 5 अक्टूबर तक चलेगा होगा। इसके साथ बैटरी शो इंडिया के दूसरे संस्करण का भी आयोजन हो रहा है। दोनों उद्योगों के लिए आपसी सहयोग और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

दरअसल, रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया के इस संस्करण में 700 से अधिक प्रदर्शनी लगी है। जिसमें 85 फ़ीसदी घरेलू एवं 15 फीसदी इंटरनेशनल प्रदर्शनी हैं। 850 से अधिक ब्रांड 5000 से अधिक कारोबार आगंतुकों को लुभाएंगे। मुख्य प्रदर्शकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी सोलर, गौतम सोलर एमवी, विक्रम सोलर, वारी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनविजन आदि शामिल हैं।

इन्फॉर्मा मार्केटस इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मद्रास ने बताया कि रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2024 और इसके साथ बैटरी शो इंडिया देश की सीओपी 26 प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह कार्बन फुटप्रिंट काम करने और नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2030 तक कार्बन ऊर्जा को 45 फीसदी तक काम करने के लक्ष्य के साथ यह प्रदर्शनी नवीनीकरण ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका पर रोशनी डालेगी। उन्होंने कहा कि 37.49 गीगावॉट की कुल क्षमता वाले 50 सोलर पार्कों के लिए अनुमोदन, 5 मिलियन टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य और 2030 तक 30 गीगावॉट ऑफशोर पवन ऊर्जा हासिल करने का लक्ष्य है।

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में पहुंचे राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान भारत की नवीनीकरण ऊर्जा में मुख्य भूमिका निभाता है। विशाल रेगिस्तान के चलते यहां सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए संभावनाएं हैं। वर्तमान में राजस्थान 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करता है।

इसमें से 5000 मेगावाट ऊर्जा का उपयोग स्थानीय रूप से किया जा रहा है. शेष ऊर्जा को देश के अन्य स्थानों पर भेज दिया जाता है। अगले चार से पांच सालों में ऊर्जा सेक्टर में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। राजस्थान की आधुनिक ऊर्जा परियोजनाएं जैसे इंटीग्रेटेड सोलर बैट्री स्टोरेज और ग्रेड ऑपरेशंस ऊर्जा उत्पादन व वितरण में उदाहरणरहे हैं. रूफ़टॉप सोलर के 1000 मेगावाट के लिए टेंडर पर काम कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version