New Delhi: रिजर्व बैंक पिछले कुछ समय से गोल्ड रिजर्व को युद्ध स्तर पर बढ़ा रहा है। इसका मकसद डॉलर पर निर्भरता घटाने के साथ मुद्रास्फीति से मुकाबले की तैयारी करना भी है। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों ब्रिटेन के बैंक जमा अपने सोने को भी वापस देश में मंगाया था। इससे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि गोल्ड रिजर्व बढ़ने और विदेश से अपना सोना वापस मंगाने से क्या देश में गोल्ड सस्ता हो सकता है।

आरबीआई गवर्नर ने किया स्पष्ट
अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, ‘रिजर्व बैंक ब्रिटेन से 100 मीट्रिक टन सोना सिर्फ इसलिए वापस लाया है, क्योंकि भारत के पास पर्याप्त भंडारण क्षमता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।’ आरबीआई गर्वनर के इस बयान से साफ है कि सोने के दाम नहीं घटने वाले।

बता दें कि सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। क्योंकि इसकी कीमतें समय के साथ बढ़ती रहती हैं। प्राचीन समय से इसे यूनिवर्सल करेंसी का दर्जा मिला है। यह किसी भी आर्थिक संकट से निपटने में मदद करता है। अब अगर आरबीआई देश में सारा सोना जमा रखता है तो किसी राजनीतिक उथलपुथल या कुदरती आफत के समय यह उसके हाथ से जा भी सकता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version