Noida: पिछले एक हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में ठंड ने करवट ली है। अब ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है। ज्यादा ठंड और कोहरे के चलते गौतमबुद्ध नगर में स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 जनवरी तक के लिए छुट्टी के आदेश दिए हैं। इससे पहले जिले के कक्षा 12वीं तक के स्कूल में 29 व 30 दिसंबर तक छुट्टी के आदेश दिये थे।
दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। सिर्फ नोएडा, ग्रेटर नोएडा या फिर दिल्ली एनसीआर में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में सर्दी का यही हाल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। परिषदीय स्कूलों में पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। परिषदीय स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।