पिछले काफी समय से फरार चल रहे कबाड़ी से कारोबारी बने गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन देखने को मिला है. रवि काना और उसकी महिला साथी काजल झा को थाईलैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें रवि काना के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 25 हजार के इनामी रवि को थाईलैंड से गिरफ्तार किया. थाईलैंड पुलिस की मदद से रवि काना को जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा. इससे पहले पत्नी मधु नागर को भी फरवरी में गिरफ्तार किया गया था.

थाईलैंड के संपर्क में थी नोएडा पुलिस


बता दें नोएडा पुलिस रवि काना को लेकर काफी समय से थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी. नोएडा पुलिस ने रवि काना के बारे में काफी जानकारी दी थी ताकि उसके बारे में कुछ पता चल सके. यही नहीं, रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. रवि काना का स्क्रैप कारोबार नोएडा से दुबई तक फैला हुआ है. नोएडा के दादरी से रवि काना ने अपने स्क्रैप के कारोबार को शुरू किया था. पुलिस लंबे समय से रवि काना की तलाश में जुटी हुई थी. रवि काना और उसके तमाम साथियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया था.

गैंग के ये सदस्य भी हैं जेल में


इसके पहले पुलिस ने पिछले महीने रवि काना के खास सदस्य तरुण छोंकर को भी गिरफ्तार कर लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस रवि काना को गिरफ्तार करने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटी हुई थी. लंबे समय की मशक्कत के बाद पुलिस ने रवि काना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version