Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का निर्देश दिया, लेकिन चालक ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में चालाक के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया है और अस्पताल में ईलाज जारी है।

पुलिस पर बदमाश ने कर दी थी फायरिंग

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के मेट्रो डिपो के पास मंगलवार को पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। दरअसल, पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के गोल चक्कर के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा रुकने का निर्देश दिया गया, लेकिन चालक ने दो पहिया वाहन रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस के जवाबी एक्शन में चालक के पैर में गोली लग गई।

ये भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सब गोलमाल है, समय सीमा खत्म होने के बाद भी डेप्युटेशन पर तैनात हैं अधिकारी, भ्रष्टाचार का अंदेश

चालक निकला लूटेरा, तमंचा हुआ बरामद

पुलिस से भागने के चक्कर में बदमाश में पुलिस पर फायरिंग की और जवाब में पुलिस द्वारा बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान सुनील पुत्र धनवीर निवासी ग्राम कठहरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर और एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो जिंदा कारतूस .315 बोर व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है।

एटीएम में लूट की घटना को दिया अंजाम

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-22-at-1.09.29-PM.mp4

पुलिस ने जब बदमाश से शुरुआती पूछताछ की, तो पता चला कि शातिर मने 20 और 21 की रात में देवला में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया था। इसको लेकर बदमाश के संबंध में थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज है। इसी के साथ पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना ईकोटेक थर्ड में भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है। गोली लगने की वजह से अभियुक्त घायल है, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे घटनास्थल के सबसे पास के हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version