संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के कारण सदन का कामकाज बाधित हो गया. विपक्ष और सत्ता पक्ष का ये घमासान उस समय अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया जब सदन के गेट पर धक्का-मुक्की और नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं. सदन के गेट पर हुई धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए.

दोनों पक्षों के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की
संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सुबह 10.30 बजे सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के आमने-सामने आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. जहां एक ओर विपक्ष के नेता आंबेडकर पर अमित शाह के बयान की निंदा और इस्तीफे की मांग कर रहे थे. तो वहीं बीजेपी के सांसद आंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी को लेकर विरोध कर रहे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए और फिर शुरू हुआ सांसदों के बीच धक्का-मुक्की का ‘खेल’. विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

विपक्ष ने पहने नीले रंग के कपड़े
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के कई सदस्य नीले रंग के कपड़े पहने नजर आए. ये लोग नीले रंग के कपड़े पहन कर संसद पहुंचे थे. इनके हाथों में बाबासाहेब की तस्वीर वाली तख्तियां भी थीं. नीला रंग आंबेडकर और उनके विचारों के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. अक्सर सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी भी नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी.

शाह के बयान ने मचाया घमासान
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तरफ से आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष के सांसद जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों का दावा है कि शाह की टिप्पणी आंबेडकर का अपमान है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version