ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 12-22 चौराहे पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत पर दुख प्रकट किया. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम चौकी प्रभारी राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.

पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की रखी मांग
इस ज्ञापन में कहा गया है कि 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ विधानसभा घेराव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की पुलिस द्वारा भिड़ंत में पुलिस द्वारा निर्मम हत्या की गई है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की हैं. वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की शासन द्वारा की गई निर्मम हत्या पर पूरी कांग्रेस पार्टी दुःख प्रकट करती है.

मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस दौरान जिला अध्यक्ष जावेद खान, महानगर अध्यक्ष नीरज अवाना, सोशल आउटरीच जिला अध्यक्ष जीशान चौधरी, आउट्रिक सेल नोएडा महानगर चांद भाई, जिला उपाध्यक्ष शेखर अग्रवाल, जिला महासचिव श्याम पंडित, जिला महासचिव इकबाल चौधरी, नोएडा सचिव सलमा, नोएडा कोषाध्यक्ष मेहंदी, राहुल चौधरी, अजीत चौधरी, समीदा, सेलिना, सबीना, नामिषा, अनीश, अंशिका, गुलाब खान, सलीम, इकराम, शानू, मलिक, इरफान चौधरी, आमिर, राजवीर, शोएब, इफ्तार, इनाम, दानिश, सुहेल, सोहेल, मोहिनी, आशुतोष, अशरफ, सभी साथी मौके पर मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version