ग्रेटर नोएडा में बंटवारे को लेकर हुए विवाद में रिश्ते तक शर्मसार हो गए. बंटवारे के मुआवजे के लिए चाचा-भतीजा आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान दोनों ने एक- दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया. वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

क्या है मामला
दरअसल जेवर थाना क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे की रकम को लेकर चाचा भतीजा में जमकर मारपीट हुई. वहीं इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक जमीन पर बैठा है और तीन लोग आपस में एक-दूसरे पर डंडों से वार कर रहे हैं. इनके बीच एक महिला भी है नीली शर्ट पहने आदमी को पीट रहे है. तभी घर के अंदर से एक महिला बाहर आती है और देखती है कि जमीन में बैठा शख्स अचानक से गिर पड़ता है. उसके गले के पास से ढेर सारा खून बह रहा होता है. इसके बाद महिला दूसरी महिला जो कि मारपीट कर रही है. उसे आवाज देकर मदद के लिए बुलाने लगती है. वहीं मामले में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. बता दें जमीन बंटवारे में हाल ही में मुआवजा मिला था. जिसे लेकर चाचा- भतीजा आपस में भिड़ गए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version