उत्तर प्रदेश के हाथरस में रतिभानपुर में हो रहे सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। वहीं, जानकारी के मुताबिक, अभी मौत का ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। सीएम योगी ने इस घटना की जानकारी ली और बड़ा एक्शन लिया है।

सत्संग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई। एटा अस्पताल में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के शव पहुंच चुके हैं। सीएमओ का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि लगातार घायल लोग अस्पताल ला जा रहे हैं।

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version