रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है. दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज है. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों में से एक का बयान दर्ज किया गया है.

10, 12 और 13 सितंबर को दर्ज होंगे पहलवानों के बयान

इस दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत मौके पर मौजूद थीं. प्रियंका राजपूत ने ही महिला पहलवान के बयान को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है. वहीं अदालत की कार्रवाई का समय खत्म होने के कारण गवाही पूरी नहीं हो सकी है. जिसके कारण कोर्ट में अब महिला पहलवान के बयान 10, 12 और 13 सितंबर को दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस मामले में आगे की सुनवाई अब 10 सितंबर को होगी.

विनेश फोगाट ने एक्स पर सुरक्षा को लेकर किया पोस्ट
विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें कहा गया था कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही होने वाली है. दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है. विनेश फोगाट के पोस्ट पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है. सुरक्षा में लगे पीएसओ को फायरिंग की प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेसलर्स को पहले से यह जानकारी दे दी गई थी. सिक्योरिटी वापस नहीं ली गई है.

पहलवानों को दिए गए बयान दर्ज करवाने के दो विकल्प
कोर्ट ने महिला पहलवानों को बयान दर्ज करवाने के लिए 2 विकल्प दिए गए हैं. पहला अगर वे कोर्ट रूम में गवाही देने में सहज हैं तो इसकी खुली सुनवाई होगी. अगर वे सहज नहीं हैं तो फिर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. यह फैसला पहलवानों को लेने के आदेश दिए गए हैं. पहलवानों के कहने पर कोर्ट ने कहा कि उनकी गवाही जज के सामने होगी. इसमें बृजभूषण का कोई वकील भी मौजूद नहीं रहेगा और बयान कोर्ट रूम के साथ वाले कमरे में दर्ज किया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version