एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक औऱ बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. किसी फिल्मी कलाकार का अपहरण का मामला कोई पहला मामला नहीं है. मुश्ताक खान से पहले सुनील पाल का अपहरण हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार मेरठ हाईवे पर मुश्ताक को किडनैप किया गया था. इतना ही नहीं किडनैपिंग के बाद मुश्ताक से फिरौती मांगी गई और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए.
20 नवंबर को मेरठ में हुआ था अपहरण
बताया जा रहा है कि बिजनौर के कुख्यात गैंग ने सुनील पाल की तरह मुश्ताक का भी शिकार किया है. दरअसल मुश्ताक खान को 20 नवंबर को मेरठ में किसी इवेंट के लिए बुलाया गया था. इस दौरान उनका अपहरण हुआ और उन्हें बिजनौर ले जाया गया. वहीं अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को बंधक बनाकर फिरौती भी वसूल की. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्ज किया है. बिजनौर पुलिस पांच टीमें बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.