देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की खबरों का सच अब सामने आ गया है। दरअसल वकील गौरव भाटिया हड़ताल के बावजूद भी पैरवी करने के लिए कोर्ट में आ गए थे। बार एसोसिएशन की ओर से एक पत्र जारी करके इस खबर का पूरी तरह से खंडन किया गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी यह खबर जमकर वायरल हो गई थी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अफवाह को बताया झूठ
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ मारपीट की सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें प्रसारित होने के संबंध में कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट उमेश माटी देवटा और संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर द्वारा किया गया। बार अध्यक्ष और सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर हमारी जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के जनपद न्यायालय परिसर ने सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया के साथ कहासुनी, मारपीट व अभद्र व्यवहार की झूठी अफवाहें लोगों द्वारा बताई जा रही हैं, जो कि निराधार है। इस प्रकार की अफवाहें आपत्तिजनक तत्वों द्वारा सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही है। जिसकी बार अध्यक्ष और सचिव निंदा करते हैं।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया गौतमबुद्ध नगर के जिला कोर्ट एक मामले की पैरवी करने पहुंचे थे। वकीलों की हड़ताल के बावजूद गौरव भाटिया के पैरवी करने का वकीलों ने विरोध किया। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि गौरव भाटिया से वकीलों ने बैंड उतारने का निवेदन किया था। जिसे लेकर उनसे कुछ कहासुनी हुई है। लेकिन उनसे किसी भी तरह की अभद्रता या फिर मारपीट की बात पूरी तरह से झूठी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version