नोएडा में आए दिन तेज रफ्तार के चलते हादसे होते रहते हैं। वहीं लोग इन हादसों से कोई सबक भी नहीं लेते हैं। जिसका भुगतान आम जनता से साथ-साथ पीड़ितों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक हादसा नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंडरपास में हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंडरपास में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के कारण रास्ता जाम हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को रोड से हटवाया, जिसके बाद जाम खुल सका। वहीं मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार पास में चल रहे वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version