ग्रेटर नोएडा में गुरुवार की सुबह से ही घाटों पर छठ पर्व की धूम मची हुई है. व्रती महिलाएं ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. इसके अलावा शुक्रवार की सुबह भी घाटों का नजारा देखने लायक होगा. दरअसल शुक्रवार को व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर छठ महापर्व का समापन करेंगी. जिसके साथ ही व्रती महिलाओं का 36 घंटे का कठोर निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा.

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-07-at-6.41.47-PM.mp4

सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
छठ महापर्व के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिले में तकरीबन 140 घाट तैयार किए गए हैं. जहां पर व्रती महिलाएं सूर्य देवता को अर्घ्य दे सकें. बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो छठ पूजा आयोजन के मुख्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही कई जगहो पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

सोसायटियों में बने स्विमिंग पूल को दिया शानदार घाट का रूप
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में भी छठ पर्व को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. सोसायटी के निवासियों ने व्रती महिलाओं की सुविधा के लिए सोसायटियों में बने स्विमिंग पूल को ही शानदार घाट का रूप दे दिया है. जिससे उपवास के दौरान महिलाओं को घाटों की भीड़ से दो-चार ना होना पड़े और पूजा में कोई विघ्न भी ना पड़े.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version