नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जी हां यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास इसी महीने होगा। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक व फिल्म निर्माता बोनी कपूर 22 से 24 जून के बीच ग्रेटर नोएडा आएंगे। इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही फिल्म सिटी का शिलान्यास करने के लिए सेक्टर-21 में भी जाएंगे। फिल्म सिटी के लिए प्राधिकरण 230 एकड़ भूमि की घेराबंदी कर चुका हैं। जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बायलॉज के आधार पर सभी एमओयू साइन
फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही है। बीते दिनों दिल्ली में आयोजित एक बैठक में कंपनी ने प्रस्तावित 230 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने की सहमति बन गई थी। फिल्म सिटी के निर्माण को शुरू करने के लिए प्राधिकरण की ओर से कंपनी के समक्ष कई शर्त रखी गईं। कंपनी को प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से होने वाले राजस्व का 18 प्रतिशत भी यमुना प्राधिकरण को देना होगा। फिल्म सिटी के लिए मार्ग समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राधिकरण विकसित करेगा। इसके डिजाइन और निर्माण का पूरा कार्य कंपनी की जिम्मेदारी रहेगी। कंपनी फिल्म सिटी के डिजाइन और तय प्रस्तावों में कोई बदलाव नहीं कर सकेगी। बोनी कपूर विशेष प्रयोजन माध्यम संस्था (एसपीवी) भी बनाएंगे, ताकि तय निमयों के अनुसार ही पूरा डिजाइन और निर्माण तैयार किया जा सके। इन सभी शर्तों के अनुसार तैयार बायलॉज के आधार पर सभी एमओयू हो चुके हैं।

22 से 24 जून के बीच शिलान्यास होने की संभावना
बेव्यू कंपनी ने फिल्म सिटी के प्रथम चरण के लिए प्रस्तावित 230 एकड़ भूमि पर कब्जा लेने समेत निर्माण को लेकर तय बायलॉज के आधार पर तैयार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 22 से 24 जून के बीच शिलान्यास होने की संभावना है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रॉजेक्ट्स ने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर विकासकर्ता कंपनी का अधिकार लिया है। कैबिनेट से भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version