नोएडा अथॉरिटी के CEO ने एक ऐसा काम किया है जिसने अधिकारियों और कर्मचारियों की रातों की नींद उड़ा दी है, यहां तक की CEO ने स्कूल प्रिंसिपल की तरह अपने कर्मचारी को सजा भी दी है.

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-16-at-8.10.23-PM.mp4


एक ओर जहां CM योगी खुद फुल एक्शन मोड में दिखाई देते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारी भी काम को लेकर गंभीरता दिखाते हैं, जिसकी झलक हाल ही में नोएडा में देखने को मिली है, जहां नोएडा अथॉरिटी के CEO ने ऐसा काम किया है जिसने अधिकारियों और कर्मचारियों की रातों की नींद उड़ा दी है, यहां तक की CEO ने स्कूल प्रिंसिपल की तरह अपने कर्मचारी को सजा भी दी है, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है

पिछले कई दिनों से काट रहे थे ऑफिस के चक्कर
दरअसल पीछे कई दिनों से एक बुजुर्ग दंपति परेशान थे और आवासीय भूखंड को लेकर ऑफिस के चक्कर काट रहे थे. कर्मचारी आए दिन किसी न किसी बहाने से उनका काम नहीं कर रहे थे जिसको लेकर आज बुजुर्ग दंपति ने CEO के पास अपनी गुहार लगाई तो लोकेश एम. ने न सिर्फ बुजुर्ग दंपति की बात को सुना बल्कि मनमानी करने वाले कर्मचारियों को सजा भी सुनाई और करीब आधे घंटे तक काम से दूर रखा साथ ही खड़े होने की सजा दी, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है, जिसने लखनऊ तक चर्चा छेड़ दी है.

नोएडा अथॉरिटी के CEO ने जीता सबका दिल
बता दें नोएडा अथॉरिटी के CEO का ये रूप देखकर एक ओर जहां लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस एक्शन की चर्चा नोएडा से लेकर लखनऊ तक सुनाई दे रही है,ऐसा नहीं की ये पहली बार है, इससे पहले भी अथॉरिटी के CEO एक्शन लेते रहते हैं, जिससे आए दिन कर्मचारियों में हड़कंप मच जाता है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति मामले में जो सजा सुनाई है उसकी दबी जुबान से हर कोई तारीफ कर रहा है, बता दें ये मामला आवंटी से जुड़ा है, जिनके आवास से संबंधित काम में देर हो गई थी जिसके लेकर बुजुर्ग परेशान थे और वो रोजाना दफ्तर के चक्कर काट रहे थे, जब वो तंग आए तो अफसर के पास पहुंचे और फिर ऐसा एक्शन लिया है की बिना ब्रेक के कर्मचारी करीब आधा घंटा खड़े रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version