ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गांव के ही युवक को दी थी जान से मारने की धमकी
दरअसल बिसरख थाना पुलिस ने मंगलवार को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने गांव के ही युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं पीड़ित के बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने मामले में वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version