Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में हर वर्ष की तरह इस साल भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। सोसायटी की महिलाएं, पुरुषों और बच्चों ने लोहड़ी की आग में मूंगफली, पॉपकॉर्न और रेवड़ियां जलाकर एक दूसरे को बधाई दी देर रात लोहड़ी की आग के चारों ओर डीजे की धुन पर मस्ती की गई। देविका गोल्ड होम्ज सोसायटी में भी सभी ने ऋतु परिवर्तन के पर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति को धूमधाम से मनाया। देविका गोल्ड होम्स सोसायटी के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि इस सोसायटी में सभी पर्व बड़े धूमधाम से मिल जुलकर मनाए जाते हैं।
इस सोसायटी में भी थी भव्य तैयारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीनआर्च सोसायटी में हर साल की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। सोसाइटी के AOA अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि हमारे यहां सभी पर्व बड़े धूमधाम से मिलजुल कर मनाए जाते हैं। इसी क्रम में ऋतु परिवर्तन का पर्व लोहड़ी सोसाइटी में मनाया गया। जिसमें बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने लोहड़ी की आग में मूंगफली पॉपकॉर्न और रेवड़ियां जलाकर एक दूसरे को बधाई दी और देर रात तक लोहड़ी की आग के चारों ओर ढोल एवं भांगरे की धुन पर मस्ती की गई। सोसाइटी के निवासी विक्की भारद्वाज जी एवं निधि शर्मा जी ने बताया कि लोहड़ी का त्योहार सूर्यदेव और अग्नि को समर्पित है। इस त्योहार में लोग नई फसलों को अग्निदेव को समर्पित करते हैं। ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी के पर्व के माध्यम से नई फसल का भोग सभी देवताओं तक पहुंच जाता है।
कुछ सोसायटी में मनाई गई पहली लोहड़ी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एटीएस होमक्राफ्ट नोबिल्टी सोसाइटी में पहली लोहड़ी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।लोहड़ी के दौरान सोसाइटी के सभी लोगो ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान भांगड़ा, गिद्दा के साथ महिलाओं ने खूब मस्ती की।सभी ने मिलकर लोहड़ी की आग के लिए लकड़ियां सजाई ।आग लगते ही लोगों ने एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी।अग्नि प्रज्वलित कर सभी ने चारों ओर परिक्रमा कर बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सभी के खुशहाल जीवन की कामना की।
डीजे की धुन पर थिरके लोग
लोहड़ी के गीतों पर महिलाएं और पुरुष भांगड़ा पर खूब थिरके। साथ ही ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य हुआ। महिलाओं ने पंजाबी के लोहड़ी के लोकगीत गाए। इसके बाद मूंगफली, रेवड़ी और मक्के का बना प्रसाद वितरित किया और साथ ही साथ सभी निवासियों ने ट्रेडिशनल स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया।