बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चे बुरी तरह से जल चुके थे। तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथी बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

छत पर रखे पुआल में आग लगने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गांव में रामदास के मकान में छत पर पुआल रखा हुआ था। जिसमें दोपहर में अचानक से आग लग गई। जिससे जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जा गिरा। झोपड़ी भी आग के चपेट में आ गई और बच्चों पर गिर गई जिससे बच्चे आग की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। लेकिन जब तक बच्चों को निकाला गया तब तक तीन मासूमों की जलकर मृत्यु हो चुकी थी।

खेलते समय आग की चपेट में आईं बच्चियां

जानकारी के मुताबिक बच्चियां वहां खेल रही थीं, जिससे वो आग की चपेट में आ गईं। हादसे में प्रियांशी (5), मानवी और नैना (5) की मौत हो गई। वहीं, इलाज के लिए ले जाते समय नैना (6) ने भी दम तोड़ दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लेकर मृतक बच्चियों के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले चंद्रभान पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version