Noida: नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बदोली गांव समेत कई क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। नोएडा प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मोहियापुर में सरकारी भूमि पर किया था कब्जा
प्राधिकरण ने बताया कि ग्राम मोहियापुर के खसरा संख्या 183 सहित कई स्थानों पर लगभग 2000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। यह जमीन प्राधिकरण की स्वीकृत भूमि में शामिल है। टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह ग्राम बदोली में करीब 8700 वर्गमीटर भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ भी प्राधिकरण ने कदम उठाया। अतिक्रमणकारियों ने चारदीवारी बनाकर इस जमीन पर कब्जा किया था।
किसान नेताओं ने ग्रामीणों को भड़काया
प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय किसान संगठनों के नेता सुधीर चौहान, सुरेंद्र प्रधान, अशोक चौहान और ने इस कार्रवाई का विरोध किया। स्थानीय लोगों को भड़काकर टीम पर हमला करने की कोशिश की। प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों और विरोध करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं, घटना के दौरान हुए विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें टीम पर पथराव और हंगामा साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है। प्राधिकरण ने बताया कि इससे पहले भी 9 अगस्त को इस क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया। इस पर 26 नवंबर को एक बार और कार्रवाई हुई थी।