Noida: बढ़ती सर्दी को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी रात में सड़कों पर निकलकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। सेक्टर 18 और 16 में एसडीएम अनुज नेहरा ने सड़क किनारे सो रहे लोगों का हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों को नोएडा स्टेडियम के रेन बसेरे में शिफ्ट कराया। जहां उन्हें ठंड से राहत के लिए कंबल और गर्म वातावरण उपलब्ध कराया गया।
डीएम ने रेन बसेरों का किया निरीक्षण
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी खुद रेन बसेरों का दौरा किया और वहां ठहरे लोगों से बातचीत की। रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड में बाहर न रहने दिया जाए।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
डीएम के निर्देश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक अधिकारी रात के समय सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में खुले आसमान के नीचे न सोए। सड़कों पर सो रहे लोगों को रेन बसेरों में पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि अगर वे सड़कों पर किसी जरूरतमंद को देखते हैं तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि उन्हें रैन बसेरे में पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग करने की अपील की है, ताकि सर्दी के मौसम में हर जरूरतमंद को मदद मिल सके।