Greater Noida: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कई दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनती नजर आ रही है। गौतमबुद्ध नगर में भी लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस बीच ग्रेटर नोएडा में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नहर नालों की सफाई न होने और तेज बरसात में रनहेरा गांव में तालाब बन गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसकी वजह से ग्रामीण कई दिन से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे। पानी गांव में पानी भरने की खबर NOW NOIDA में प्रकाशित होने बाद प्रशासन में हड़कंप गया।
नालों के ओवरफ्लो से भरा पानी
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद पानी पानी निकासी के लिए प्रशासन ने बड़े पंप सेट लगाकर पानी निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसे रनहेरा गांव में नहर नाले की ओवरफ्लो होने से बरसात का पानी गांव में घुस गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से पूरे गांव में पानी भर गया और लोगों की अर्थव्यवस्था खराब हो गया। पिछले दस दिनों से रनहेरा गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाईनहीं हो रही थी। पानी भरे होने के कारण घरों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, फसलें भी खराब हो गई हैं। ग्रामीण गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका से डरे हैं। कई दिन बीत जाने के बाद अब अधिकारी मौके पर पहुंचकर बड़े-बड़े पंप सेट लगाकर पानी निकलवा रहे हैं।
10 दिन बाद प्रशासन पंप सेट लगवाया
जेवर एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि गांव से पानी निकालने के लिए पंप सेट लगवाए गए हैं। मौके पर जिला प्रशासन के और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। जल्द ही गांव से पानी निकलवाकर यहां दवाओं का छिड़काव करने के साथ अन्य सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएंगी।