Greater Noida: एक तरफ जिला प्रशासन स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाने का दावा कर रहा है। दूसरी ओर कुछ सेक्टर में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-वन में लंबे समय से सेक्टर वासी पानी की समस्या उठा रहे हैं। सेक्टर के निवासियों का कहना है कि उनके सेक्टर में लंबे वक्त से पानी का सही प्रेशर नहीं आ रहा है और पानी की सप्लाई महज कुछ घंटे ही की जा रही है। जिससे उनके सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई है।

सेक्टर के निवासियों ने अपनी समस्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ जल विभाग में भी की है। लेकिन उनकी समस्या का अभी तक समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे सेक्टर के निवासियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। सेक्टर वासियों का कहना है कि शिकायत करने पर एक दो दिन पानी की सप्लाई ठीक रहती है। उसके बाद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version