Greater Noida: यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में घर बनवाने के लिए अच्छी खबर है। अब नए घर का नक्शा पास कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यीडा ने आवासीय भूखंडों पर बनाए जाने वाले मकान का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। जो आज से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन के बाद 15 दिन में अधिकारी नक्शा पास नहीं करते हैं तो स्वत: पास मान लिया जाएगा। इसके साथ नक्शा पास नहीं करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस सुविधा का बुधवार को शुभारंभ किया।


15 दिन में ही अधिकारियों को पास करना होगा नक्शा


सीईओ ने बताया कि आवासीय भूखंड के आवंटियों को आईडी और पासवर्ड भेजे जा रहे हैं। जिसकी मदद से आवंटी नक्शा पास करा सकेंगे। भेजी गई आईडी पर देश के किसी भी शहर से रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट नक्शे को अपलोड कर सकेंगे। इस प्रक्रिया को आवंटी, अधिकारी और आर्किटेक्ट ही देख सकेंगे। 15 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि अधिकारी लापरवाही करता है तो 15 दिन बाद नक्शा स्वत: ही पास होकर अगले कॉलम में चला जाएगा। जहां से प्रिंट आदि लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यीडा में जल्द ही रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, आनॅलाइन पैमेंट, सीवर-पानी के बिल, संपत्ति को मारगेज कराना, कब्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version