Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हौंसले इतने दबंग हैं कि दिनदहाड़े युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र में सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने अपनी गाड़ी लगाई थी। अमन ने गाड़ी खड़ा करने से मना किया तो दबंग आग बबूला हो गए और विवाद हो गया। इसके बाद सीएनजी भरवाकर दोनों जाने लगे।

लाठी-़डंडों और पंच से किया हमला
सीएनजी पंप से बाहर रास्ते में जाकर दबंगों ने फॉर्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आए और लाठी-डंडों व पंच से अमन कसाना पर हमला कर दिया। जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। अमन कसाना के साथ मासूम बच्चा रोता चीखता-चिल्लाता रहा और हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। बता दें कि गाजियाबाद के रिसतल का रहने वाला अमन कसाना परिवार में इकलौता था। अमन कसाना की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खेड़ा चौगनपुर सीएनजी पंप पर हुआ था विवाद
एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया। जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

दो आरोपियों को पुलिस ने किय गिरफ्तार
मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए में मात्र 04 घंटे के अंदर मुकदमे में नामजद अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version