Noida: सांपों के जहर की तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सांपों के जहर मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट 1 में हुई इस सुनवाई में एल्विश यादव नहीं पहुंचे। एल्विश यादव के वकील ने  हाजिरी माफी लगाई गई। वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोपियों की जमानत रद्द करने की अपील की। कोर्ट ने 10 जनवरी, 2025 को सुनवाई के लिए तारीख नियत की है।

ये है पूरा मामला
नोएडा सेक्टर-49 थाने में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और साथियों पर सांपों के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर है। एल्विश यादव के अधिवक्ता दीपक भाटी और प्रशांत राठी ने बताया कि एल्विश यादव की सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी। एल्विश यादव के कोर्ट नहीं आने पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब दस जनवरी को सुनवाई होगी।

एल्विश यादव के वीडियो आया सामने
बता दें कि एल्विश यादव इस मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। हालांकि, इस वक्त अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। पिछले दिनों एल्विश का एक वीडियो भी सामने आया था. इसके अलावा डेली व्लॉगिंग के जरिए फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version