Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मेरठ में समाजवादी पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया, लेकिन इससे पहले ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बड़े-बड़े नेताओं को मंच पर कुर्सी ही नहीं मिली, लेकिन हद तो तब हो गई, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की कुर्सी ही कोई उठाकर ले गया। इसके चलते सपा कार्यकर्ताओं में रोष है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को खत्म हो गया। इस दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया। लेकिन अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में शनिवार 20 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव मेरठ के हाजीपुर हापुड़ रोड पर जनसभा करेंगे, लेकिन यहां अफरा-तफरी मच गई। आलम ये था कि यहां पूर्व मंत्री और किठौर विधायक शाहिद मंजूर की कुर्सी ही लेकर कोई फरार हो गया, जिसके सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान पूरा हो गया है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रही। यूपी की पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीट के मतदाताओं ने वोट डाले।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version