Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम को नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए है।भू-विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था । भूकंप के झटके शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप महसूस किए गए हैं।

12 दिन में दूसरी बार आया भूकंप


पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों की बिल्डिंगों से बाहर निकलकर लोग इकट्ठे हो गए। भू विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके का सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में दिखा। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर समेत यूपी व अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version