ग्रेटर नोएडा में लावारिस कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने और निवासियों की परेशानी को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने एचसीएल फाउंडेशन से हाथ मिलाया। अब एचसीएल फाउंडेशन ही ग्रेटर नोएडा में कुत्तों की नसबंदी करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडावासियों को लावारिस कुत्तों से होने वाली परेशानी की शिकायत आए दिन प्राधिकरण तक आती रहती हैं। 

पहले चरण में 600 कुत्तों की होगी नसबंदी


इस अभियान के पहले चरण में एचसीएल फाउंडेशन ने सेक्टर स्वर्णनगरी, सेक्टर 36, 37, सिग्मा वन, टू, थ्री, फोर, ओमीक्राॅन वन, सेक्टर म्यू वन, पाई वन व टू में 600 कुत्तों को नसबंदी के लिए चिन्हित किया है। 31 मार्च तक इन सेक्टरों में नसबंदी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों में भी नसबंदी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी में बने नसबंदी केंद्र को भी और बेहतर बनाया जाएगा। ऑपरेशन थिएटर को बेहतर व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। इस सेंटर में बने कैनल्स में नसबंदी के बाद पांच दिन के लिए कुत्तों को रखा जाएगा। उनको एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया जाएगा। उसके बाद उन्हें जहां से लाया गया था, वहीं पर वापस छोड़ दिया जाएगा। यह अभियान निशुल्क रहेगा।

CEO ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन


नसबंदी का खर्च एचसीएल फाउंडेशन ही वहन करेगा। साथ ही सीईओ एनजी रवि कुमार ने एचसीएल फाउंडेशन को नसबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी


इस दौरान ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन और एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version