Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 का महासंग्राम शुरू हो चुका है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा। ऐसे में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। साथ ही एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सहित पूरा गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में हारने जा रहा है। बार-बार प्रत्याशी बदलना सपा की हताशा को जता रहा है। कन्नौज मैनपुरी सहित सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है।

वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया के सामने सीएम योगी और पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाएं रखीं। उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया। अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना कर वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का भी विकास हो रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते हैं।

बता दें, उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर (अजा), अलीगढ़, मथुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। द्वितीय चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version