ग्रेटर नोएडा: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. जैसे-जैसे चुनाव का वक्त करीब आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी से लेकर तमाम राजनीतिक दलों मंथन में लगे हुए है. इसी क्रम में GNIOT कॉलेज नॉलेज पार्क में बीजेपी ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं का घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बतौर मुख्य अतिथि बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद रहे. इसके साथ प्रदेश कैबिनेट मंत्री व लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.

‘अबकी बार 400 पार’


इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि, हमारा इलेक्शन अरेजमेंट काफी पहले से शुरू हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव नजदीक हैं और उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में गौतमबुद्द नगर के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों से मेरी बातचीत हुई. मिशन 2024 में जो हमारी सरकार ने लक्ष्य दिया है 400 पार का. उसमें से 370 सीटों की जीत के लिए ये क्षेत्र काफी अच्छे से बढ़ोतरी करेगा. उन्होंने राम मन्दिर निर्माण को लेकर कहा कि, जो काम 500 साल बाद हुआ उसका गौरव है. जो तेजी से विकसित भारत की तस्वीर है, उसी का नतीजा है कि, हमारी इकोनॉमी जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली है. हम सबको फिर एक बार मोदी सरकार बनानी है, उसके लिये बूथ समिति पन्ना प्रमुख तक बैठकों का निरन्तरआयोजन लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार करेंगे.

कपिल देव अग्रवाल ने भरी हुंकार

प्रदेश कैबिनेट मंत्री क्लेस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है हर-घर तक सरकार की उपलब्धि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है ताकि एक बार फिर मोदी सरकार 400 पार के साथ बने उसके लिये काम करेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता सतेंद्र शिसोदिया ने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा सीट पहले भी अच्छे वोटों से जीती थे और अबकी बार फिर ऐतिहासिक वोटों के साथ जीत दर्ज करेगी

बैठक में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद


बता दें इस बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, आशीष वत्स राकेश राणा ,नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, पवन रावल, पवन नागर, गुरुदेव भाटी, सचिन शर्मा, सतेंद्र नागर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version