मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल पहले लोग अपनी जरूरतों के लिए और जानकारी प्राप्त करने के लिए करते थे, लेकिन अब तो इसका इस्तेमाल तस्करी के लिए भी किया जाने लगा है। जी हां आप सही समझ रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है, जो ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी का काम करते थे। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद गांजे की कीमत 22 से 25 लाख रुपए
डीसीपी विद्या सागर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और CRT/ स्वाट 2 की संयुक्त टीम ने सेक्टर 27 से एक सूचना के आधार पर दो लोगों को 2 लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों कारों की बोनेट और डिग्गी में करीब एक कुंतल दो किलो गांजा भरा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास शर्मा निवासी विजय नगर गाजियाबाद और कपिल चौधरी निवासी गांव चचंलपुर बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी कुनाल फरार चल बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि बरामद गांजे की कीमत करीब 22 से 25 लाख रुपये है।
ZOOM ऐप के जरिए की होती थी बुकिंग
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कपिल चौधरी गिरोह का सरगना है। इस मामले में फरार आरोपी कुनाल, सरगना कपिल का भांजा है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उड़ीसा और शिलांग से लाते थे गांजा
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा और शिलांग से 10 हजार रुपये प्रति किलो गांजा लग्जरी कारों की बोनेटे और डिग्गी में डालकर लाते थे। और उसे पंजाब दिल्ली, एनसीआर में 20 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचते थे। यहां यह काम मिथुन नामक युवक करता था। पुलिस का दावा है कि मिथुन मुरादाबाद का रहने वाला है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।