Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 की पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अरबों की परियोजनाओं को देश के लिए समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को एसपीजी के हवाले किया गया है।

जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ एनएसजी कमांडो के दो हेलिकॉप्टर भी जनसभा पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। जनसभा स्थल पर 100 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें जनसभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री की फ्लीट के साथ एक-एक टीम स्वास्थ्य विभाग की रहेगी। हेलीपैड पर 30 भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।


मंच पर सीएम के ये नेता भी रहेंगे मौजूद

जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, सांसद गौतम बुधनगर डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर समेत कुल 27 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा की पहली जनसभा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से ही शुरुआत की थी।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण


1.मथुरा सीवेज स्कीम 460.45 करोड़
2-मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा) 330.05
3.सीवेज सिस्टम 676 करोड़

राष्ट्र के लिए समर्पित प्रोजेक्ट्स


1.डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी(डीएफसीसी) 10141 करोड़
2.मथुरा पलवल फोर लेन 669 करोड़
3.चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन 164 करोड़
4-चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन 2348 करोड़
5-एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण 799 करोड़।
6.चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन 1870 करोड़
7-इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 1714 करोड़
8-मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट 1264.20 करोड़

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version