Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर सबसे पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के लिए 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।

“गांव-गांव पहुंच रही है गारंटी वाली गाड़ी”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज सरकारी योजनाएं लोगों के घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक-एक लाभार्थी के घर पहुंच रही है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। पीएम ने कहा गरीब किसी भी सामाज का हो, किसान किसी भी सामाज का हो, लेकिन उसके सपने एक जैसे ही हैं। इसलिए हमारी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरुरत मंद तक तेजी से पहुंच रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने सिर्फ नारा दिया और उस पर राजनीति की लेकिन आज की सरकार जो कह रही है उसे पूरा करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटी है।

“25 करोड़ लोग गरीब से बाहर निकले”

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। बहुत जल्द इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने की हमारी तैयारी है। पीएम ने कहा कि महिला, पिछड़े गरीबों सब जगह सामानता लाने की हमारी तैयारी है। कुछ लोग कह रहे हैं पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए हम बुलंदशहर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे साथ जनता है। मैं सिर्फ सेवा करने के लिए लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं।

“उद्योग लगाने पर सरकार का जोर”

पीएम ने कहा, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटरों में से एक बन रहा है। केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश स्थलों को टक्कर दे सके। इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है। मुझे इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए। अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है। इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी।

इसका भी हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना ये 255 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन प्रोजेक्ट तय समय से काफी पहले पूरा हो गया है। पीएम ग्रेटर नोएडा में 747 एकड़ में फैले इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप  प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट दक्षिण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ लगा है। इसके अलावा पीएम करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली और एसटीपी कार्यों का भी उद्घाटन किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version