राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उनका सीएम की कुर्सी खाली छोड़कर दूसरी कुर्सी पर बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को कुर्सी संभालने के बाद कहा कि ‘जिस प्रकार भरत जी ने खड़ाऊ रखकर काम किया, वैसे ही वो भी कुर्सी को संभालेंगी’।

सीएम आतिशी ने दिया भरत का उदाहरण

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। लेकिन वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के जगह दूसरी कुर्सी पर बैठी है। जोकि चर्चा का विषय बन गया है। जिसको लेकर खुद सीएम आतिशी ने कहा कि

‘आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊं रख कर अयोध्या का शासन संभाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी…

सीएम की कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार: सीएम आतिशी

कुर्सी चर्चा के बीच ही सीएम आतिशी ने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे।’

सीएम आतिशी ने चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

सोमवार को मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने अरविंद केजरीवाल और सीएम की कुर्सी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ‘छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी।’

साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला, ‘दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड़यंत्र से रक्षा करना’। दूसरा- ‘केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना।’ आपको बता दें, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना था। आज सोमवार को आतिशी ने कार्यभार संभाल लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version