New Delhi: एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का झटका काफी देर तक महसूस किए गए। जिसके वजह से लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास है। इसके साथही रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मांपी थी। कुछ दिनों पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था। जिस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय भूकंप आया, जिससे लोगों ने अपने बेड को हिलते हुए महसूस किया।

11 जनवरी को भी महसूस हुए थे झटके


लगातार दिल्‍ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसके पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version