Noida: नोएडा में सेक्टर 142 थाना पुलिस टीम ने सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को बुद्ध तिराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या करने वाले दो शूटर व अन्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की छह टीम दबिश दे रही हैं। एक मकान पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के कारण ये हत्या की गई थी।

नवेंद्र और शक्ति ने मिलकर खरीदा था घर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से राजेश कुमार व शक्ति कुमार गिरि को पुलिस ने देर रात बुद्ध तिराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल के अनुसार कुछ दिनों पहले नवेंद्र कुमार झा और शक्ति कुमार गिरि ने नोएडा के सेक्टर-92 में 250 वर्ग मीटर का एक मकान खरीदा था। इस मकान में नवेंद्र कुमार झा परिवार के साथ रह रहे थे।

नवेंद्र न पैसा दे रहा था और घर खाली कर रहा था
यह मकान राजेश कुमार गुप्ता और उनके भाई नीरज कुमार गुप्ता का था। दोनों का कुछ पैसा बकाया था। ये लोग नवेंद्र पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। मकान खाली नहीं करने पर दो करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी।  लेकिन नवेंद्र न पैसा दे रहा था और न मकान खाली कर रहा था। इसी के चलते नीरज गुप्ता ने अपने भाई राजेश और शक्ति के साथ मिलकर नवेंद्र की हत्या की साजिश रची।

सेक्टर 137 मेट्रो के पास दो शूटरों ने मार दी थी गोली
डीसीपी ने बताया कि इसी विवाद को सुलझाने के नवेंद्र कुमार झा बुलाया था. सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास बातचीत के दौरान दो शूटरों से नवेंद्र की गोली मारकर हत्या करवा दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से शूटर फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन अभी तक शूटरों का कोई पता नहीं चल सका है। जल्द शूटरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version