https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CM योगी पहुंचे गौतमुबद्ध नगर ,नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट और कार्यालय के भूमि पूजन में हुए शामिल

08 Mar, 2025 20:06:51
top-news

Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गौतमबुद्ध नगर दौरे पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने नोएडा में Microsoft के कार्यालय के भूमि पूजन एवं MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया।  

बता दें कि सीएम योगी हिंडन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद सेक्टर-128 जेपी विशटाउन में बने हैलीपेड से सड़क मार्ग से होते हुए सेक्टर-132 के सीफी कंपनी पहुंचकर इसका लोकार्पण किया। यहां पर डाटा सेंटर बनाया गया है। इसके बाद सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, एमएक्यू कंपनी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।

लाइव अपडेट
08 Mar, 2025 22:41:57
सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, शारदा केयर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का भी किया उद्घाटन

शुक्रवार को सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर दौरे के दौरान चार आईटी कंपनियों का लोकार्पण किया और भूमि पूजन किया. ग्रेटर नोएडा में शारदा केयर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का भी उन्होंने उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में योगी ने कहा कि आपने देखा होगा, सरकार थोड़ी भी सुविधा करवा दे तो कैसे पूरी दुनिया टूट पड़ती है. महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु देश और दुनिया से पहुंचे. ग्रेटर नोएडा के विदुयुतनगर NTPC में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया.

लाइव अपडेट
08 Mar, 2025 23:18:09
राष्ट्र नायकों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए

ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी के महाराणा प्रताप स्टेडियम में सीएम योगी का कार्यक्रम हुआ. जहां पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप समर्पण के सबसे बड़े प्रतीक हैं. देश और समाज के लिए महाराणा प्रताप ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया. भारत के स्वाभिमान को महाराणा ने कभी झुकने नहीं दिया.

सीएम योगी ने कहा कि अकबर या औरंगज़ेब की मानसिकता कभी ठीक नहीं थी, उन्होंने सिर्फ़ और सिर्फ़ हिंदुओं को काटा है. स्वतंत्रत भारत में राष्ट्र नायकों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए, जो सम्मान नहीं दे सकते, उनके विशेष उपचार की आज ज़रूरत है.

उद्योगपतियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंसेंटिव सौंपे. औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर भी इस मौके पर मौजूद रहे. 

लाइव अपडेट
08 Mar, 2025 23:20:12
नायक महाराणा प्रताप और नायक शिवाजी महाराज हैं

सीएम योगी ने कहा कि नायक महाराणा प्रताप और नायक शिवाजी महाराज हैं, अकबर और औरंज़ेब कभी नायक नहीं हो सकते. महाराणा प्रताप तो नायक तो हैं ही, चेतक भी स्वामिभक्त का नया उदाहरण पेश करके गया.

लाइव अपडेट
08 Mar, 2025 23:29:58
यूपी अब किसी भी फिल्ड में नहीं पिछड़ेगा


लाइव अपडेट
08 Mar, 2025 23:46:12
महाकुंभ में एक भी आपराधिक घटना नहीं

उन्होंने कहा कि 66 करोड़ तीस लाख लोग कुंभ में आए. एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई, एक भी लूटपाट की घटना नहीं हुई, एक भी अपहरण की घटना नहीं, एक भी कोई ऐसा घटना नहीं, जिसके बारे में देश और दुनिया से आने वाले लोगों को लगता होगा कि उत्तर प्रदेश में अपराध है. हर व्यक्ति जो कुुंभ में आया, महाकुंभ के आयोजन में भागीदार बना. वो कह रहा इतना अच्छा उत्तर प्रदेश और इसलिए भगवान राम ने यहां जन्म लिया, भगवान कृष्ण ने यहां जन्म लिया, मां गंगा, यमुना और सरस्वती यहां हैं. जहां पर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती, भगवान राम, भगवान कृष्ण का आशीर्वाद होगा वहां से मां लक्ष्मी कहां अलग हो सकती है.