
स्वतंत्रता दिवस LIVE; पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी कई सौगातें

Noida: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे देश में आजादी के जश्न में डूबा है। मोहल्ले से लेकर सब जगह तिरंगा झंडा फहरा रहा है।लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। इससे पहले परेड का निरीक्षण किया और उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को इस दीवाली बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। युवाओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं। यह विकसित भारत योजना करीब 1 लाख करोड़ की है, जो आज से लागू हो रही है। प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले लड़कों-लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। जिससे करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
लाइव अपडेट
नोएडा में स्वतंत्रता दिवस की धूम, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
गौतमबुद्ध नगर जिले में भी जगह-जगह झंडारहोण के साथ उत्साह स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, 15 अगस्त को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है, चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर, डीसीपी , एडीसीपी और कई थानों की पुलिस फोर्स मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग कर रही है। डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा संदिग्ध लोगों की चेकिंग जा रही है। नोएडा दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बॉर्डर और सेंसिटिव एरिया पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। 1400 से अधिक जवान की टीम सिविल और पुलिस में निगरानी रख रही है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया को लेकर विशेष टीम गठित की गई, जो सक्रिय है। ट्रैफिक को लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा में डायवर्जन रहेगा। नोएडा के बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र खुद पहुंचकर निरीक्षण किया।

लाइव अपडेट
पूर्व राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
नोएडा के सेक्टर 51 में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग़रीब महिलाओ को शॉल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही देश को आजाद करवाने वाले क्रांतिकारी लोगों को याद किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि आतंकवाद को बर्दस्त नहीं किया जाएगा। भारत आज शक्तिशाली देश बन चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
