काफी लंबे समय से आ रही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच अनबन की खबरों को खुद हार्दिक ने कन्फर्म कर दिया। उन्होंने पोस्ट कर जानकारी दी कि काफी कोशिश के बाद भी वो और नताशा इस रिश्ते में नहीं रह सकते हैं, इसलिए दोनों तलाक ले रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आने लगे। जिसमें एक बड़ा मुद्दा हार्दिक पांड्या, तलाक के बाद कितनी रकम नताशा को देंगे? इस पर भी था।

हार्दिक-नताशा को देंगे प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को अपनी प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा देना होगा। क्रिकेटर कुल 91 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक बताए जा रहे हैं। जिसमें हार्दिक का मुंबई में 30 करोड़ का आलीशन घर है। साथ ही वड़ोदरा में भी उनका एक शानदार घर है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं। अगर हार्दिक को वाकई में नताशा को अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा देना पड़ता हैं तो उन्हें कुल 62 करोड़ देने होंगे।

हार्दिक ने पहले ही प्रॉपर्टी कर दी मां के नाम!

नताशा को करोड़ों की रकम देने के बीच एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि हार्दिक ने तलाक से पहले ही अपनी प्रॉपर्टी का 50% हिस्सा अपनी मां के नाम कर दिया है। सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने अपने घर से लेकर गाड़ी तक अपनी मां के नाम कर दिया है। वीडियो में हार्दिक कहते हैं- ‘मेरा कोई भरोसा नहीं है इसलिए मैं मेरे नाम से कुछ नहीं लूंगा। मुझे 50% किसी और को नहीं देना है आगे जाकर। ये मुझे बड़ा चुभेगा।’

नताशा कितने करोड़ की मालकिन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा 20 करोड़ की मालकिन हैं। नताशा स्टेनकोविक ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। फिर वो ‘बिग बॉस 8’ और ‘नच बलिए 9’ में नजर आईं। नताशा बादशाह के सुपरहिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ मे भी नजर आ चुकी हैं। इसके बाद वो ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘जीरो’ में दिखाई दी थीं।

बेटे की कस्टडी किसे मिलेगी?

तलाक की खबर के बाद से कपल के बेटे अगत्स्य की कस्टडी किसके पास रहेगी? सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी चर्चा है। तो तलाक के पोस्ट में कपल ने लिखा है कि अगत्स्य की वो को-पैरेंटिंग करेंगे यानी कि बेटे को दोनों मिलकर पालेंगे। नताशा फिलहाल बेटे के साथ मायके में हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version