Mathura: विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर चर्चाओं में बना रहता है. कभी भीड़ के दबाव के चलते दुर्घटना होने पर तो कभी सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच झगड़े को लेकर। लेकिन इस बार नया मामला सामने आया है। बांके बिहारी मंदिर में एक सेवायत नोटों की बारिश करता दिख रहा है। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. भक्तों की ज्यादा भीड़ होने के चलते कई बार धक्का-मुक्की या सुरक्षा गार्डों से कहासुनी की घटनाएं सामने आती रहती है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर सेवायत गोस्वामी ठाकुर जी के समक्ष खड़े होकर भक्तों पर नोटों की बारिश कर रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेवायत गोस्वामी हाथ में नोटों की गड्डी लेकर भक्तों पर नोटों की बरसात कर रहा है। भक्तों पर नोटों की बरसात करते गोस्वामी का नाम प्रभु गोस्वामी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यह तय नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है. सेवायत गोस्वामी द्वारा मंदिर में नोटों की बरसात किए जाने की घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।