Ghaziabad: जिले में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। गाजियाबाद के जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में जितने भी मरीज आ रहे हैं, सभी की  जांच कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंस के लिए दिल्ली लैब भेजे गए हैं।

दिल्ली के लैब में भेजे गये नमूने 

आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना के अभी तक मिले तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले का स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रखा हुआ है और तीनों मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसेस के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। शुक्रवार तक कोई नया मरीज़ नहीं पाया गया अब तक लैब में 60 नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। डॉक्टर के अनुसार बताया गया कि जिनोम सीक्वेंसिंग की लैब रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।

 स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता:

स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष में जश्न मनाने के लिए लोग एक स्थान पर एकत्रित हो सकते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जांचों को और बढ़ाने एवं कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल आने वाले सभी मरीज खास करके जो सास संबंधी समस्या के मरीज हैं और खांसी जुकाम बुखार के सभी मरीजों को विशेष रूप से कोरोना जांच करवाने के निर्देश हैं। गोरतलब है कि जिला गाजियाबाद में कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें दो पुरुष और एक महिला मरीज है,उनको जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश मिल गए हैं और यह तीनों मरीज होम आइसोलेशन में है सभी मरीजों को घर से बाहर सार्वजनिक जगह पर नहीं जाने की सलाह भी दी गई है।तीन मरीजों के अलावा अभी तक कोई नया मरीज नहीं मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version