Greater Noida West में जाम से लोग परेशान हैं। पर्थला फ्लाईओवर बनने के बाद नोएडा आने-जाने वाले लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। लेकिन अभी भी एक मूर्ति से लेकर चार मूर्ति तक पीक आवर्स में जाम से रोजाना दो चार होना पड़ रहा है। अब जल्द लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिलने वाली है। आने वाले कुछ महीनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ये दावा है सांसद महेश शर्मा का।

जल्द मेट्रो का कार्य शुरू होने का दावा

वैसे तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में मेट्रो कंस्ट्रक्शन के कार्य की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। लेकिन जाम में फस रहे लोग लगातार मेट्रो का कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सांसद महेश शर्मा ने कहा कि अगले तीन महीने में नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो सर्विस और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात हो चुकी है।

इन स्थानों से होकर गुजरेगी मेट्रो

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो सेवा का विस्तार होना है। मेट्रो सेक्टर-51 से शुरू होकर नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी। पहले चरण में मेट्रो सेक्टर-2 तक शुरू की जाएगी। इसमें दो स्टेशन नोएडा में होंगे, सेक्टर- 122 और सेक्टर-123। जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक, सेक्टर-2 स्टेशन होंगे। जिस पर 1125 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। ये लगभग 15 किमी. लंबा रूट होगा। पहले फेज में पांच स्टेशन बनाए जाएंगे।

यहां पर बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन

  • सेक्टर-38ए बाटिनिकल गार्डेन
  • सेक्टर-44 Fब्लॉक
  • सेक्टर-96 प्राधिकरण के बन रहे प्रशासनिक कार्यालय के सामने
  • सेक्टर-97
  • सेक्टर-105
  • सेक्टर-108
  • सेक्टर-93
  • सेक्टर-91

फुट ओवर ब्रिज का भी होगा निर्माण

सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। ये ब्रिज ब्लू लाइन और एनएमआरसी की एक्वा लाइन को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग एक साल का वक्त लगेगा। अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो चलनी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version