ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ग्रीन आर्च सोसाइटी के बाहर 31 अगस्त को भंडारा वितरण के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने सोसाइटी के कपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है, साथ ही कहा गया है कि कपल ने भंडारा करा रहे पीड़ित को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।

भंडारा वितरण के दौरान हुई मारपीट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ग्रीन आर्च सोसाइटी के बाहर भंडारा विचरण के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मनीषा शर्मा और दिपक शर्मा के खिलाफ मार-पीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित हिमाबू राजपूत पुत्र स्व, सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वो K-2103, मेवियर ग्रीनभाई, ग्रेटर नोयडा वेस्व, उत्तर प्रदेश का निवासी है। पीड़ित ने सोसायटी के बाहर गरीबों को खिलाने के लिए भंडारा आयोजित किया था। तकरीबन 11.45 बजे दीपक शमी नाम के व्यक्ति जो कि F-1804, से बियर ग्रीन आर्च सोसाइटी, ग्रेटर नोयडा वेस्ट, उत्तर प्रदेश में रहत हैं। अपनी पत्नी के साथ मुझे गाली-गलौज करते हुए, मझे मेरी पत्नी व मेरे बच्चों को जान से मार देने की धमकी देने लगा। आसपास के लोगों द्वारा रोके जाने पर उस समय वहां से चले गया।

पत्नी ने दोबारा किया हमला

पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पश्चात मनीषा शमी (पत्नी दीपक शमी) अपने पति के साथ वापस आकर किसी अनजान वस्तु से सिर पर पीछे से मारती है, जिससे पीड़ित सुध-बुध खो देता है। आस-पास के लोगों ने पीड़ित को बचाया, जिसके बाद कपल वापस सोसाइटी में हथियार समेत लौट गए।

पुरानी रंजिश की है आशंका

पीड़ित द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी ये कपल पीड़ित को परेशान कर चुके हैं। पुलिस ने मामला पर एक्शन की बात कही है। साथ ही कहा जा रहा है कि ये पुरानी रंजिश का मामला है।

वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें महिला काफी तेजी से सोसाइटी के बाहर बैठे व्यक्ति पर पीछे से वार करती है। साथ में महिला का पति भी दिखाई दे रहा है। दोनों पक्षों में काफी बहसबाजी होती है, मारपीट होती है, इसके पास आस-पास के लोग बीच बचाव करते हैं और तब मामला शांत होता है। पीड़ित के परिवार को भी धमकी में शामिल किया गया है। जिसके चलते पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है। मामले में आगे क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version