GREATER NOIDA WEST: फ्लैट्स की रजिस्ट्री और सोसाइटी में फैले समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दर्जनों प्रोजेक्ट के हजारों बॉयर्स परेशान हैं। आए दिन बॉयर्स अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। अपने जीवन भर की कमाई लगाने के बाद बॉयर्स अब धूप और बारिश में भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर 14 अलग-अलग सोसाइटी में रहने वाले बॉयर्स पहुंचे और उन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।

बारिश के बीच बॉयर्स का धरना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (GREATER NOIDA WEST) के परेशान घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच फ्लैट्स खरीददार खुले आसमान के नीचे अपनी आवाज उठाते रहे। घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन देने की मांग को लेकर बॉयर्स ने प्रदर्शन किया।

अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग

घर खरीददारों ने पूछा अमिताभ कांत के जी-20 में बनाए घोषणा पत्र को पूरी दुनिया ने माना फिर रियल एस्टेट पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर काम क्यों नहीं हो रहा है। खरीददारों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है। फ्लैट खरीददारों ने कहा कि अगर सरकार आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर, घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ग़लत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है। आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे, जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version