GREATER NOIDA WEST: नियमों की अनदेखी और दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब परोसे जाने पर आबकारी विभाग की टीम ने एक बार पर कार्रवाई की है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बार में छापेमारी कर, वहां से दूसरे राज्यों से लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बार का मालिक भी शामिल है।

बार में परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब

जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बार-रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। शुक्रवार को थाना बिसरख में गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान टीम ने हरियाणा राज्य का शराब पिला रहे बार रेस्टोरेंट संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद

मौके से टीम को अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ बीयर की पेटी भी बरामद हुई। टीम के पहुंचने से पहले कई अंग्रेजी बोतल का इस्तेमाल किया जा चुका था। आबकारी की टीम ने मौके से खाली बोलतें भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version