Greater Noida: महाशिवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से 350 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। नालेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर में लॉयड लॉ कालेज के आर्यन हॉस्टल में व्रत रखने वाले छात्रों के लिए साबूदाने की खीर, कुट्टू के आटे की पूड़ी और आलू की सब्जी बनी थी। रात 10 बजे के करीब खाना खाने के बाद छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगे। तबीयत बिगड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से 15 छात्रों की तबीयत नाजुक हैं, उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। दूसरी घटना एपीजे कॉलेज की है, यहां कुट्टू के आटे से बनीं भोजन सामग्री खाने से 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है।

कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म सील


कुट्टू का आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद खाद्य विभाग ने आटा सप्लायर की फर्म को सील कर दिया है। नोएडा के सेक्टर-73 स्थित ‘अभि प्योर’ नाम से कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म ‘विवेक इंडस्ट्रीज पिसाई प्लांट’ पर ताला लगा दिया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने सुथियाना से मंजू किरन स्टोर और बरौला की शालू आटा चक्की को सील कर दिया है। सहायक खाद्य आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म और थोक विक्रेता को सील कर दिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

कई जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल लिए


कुट्टू के आटे से हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने लॉयड कॉलेज के हास्टल, एपीजे कॉलेज सहित 11 अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर सैंपल लिए हैं। आटे के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने आर्यन रेजीडेंसी हॉस्टल से कुट्टू आटे की पूड़ी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, आलू मटर सब्जी और साबूदाने की खीर का सैंपल लिया। वहीं, एपीजे कॉलेज की कैंटीन से रुद्राक्ष ब्रांड का कुट्टू का आटे का सैंपल लिया। इसके अलावा दादरी के रेलवे रोड से एक कुट्टू के आटे के साथ रॉक सॉल्ट का सैंपल लिया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version