यमुना अथॉरिटी: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 9 साल बाद रौनक लौटने जा रही है। 21 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन करने वाली कंपनी ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि 10 साल से बंद पड़े सर्किट को रेस लायक बनाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।

डेढ़ लाख तक की होगी टिकट

यमुना सिटी में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का होगा। जबकि सबसे महंगा टिकट 1.50 लाख रुपए का मिलेगा। यहां पर टिकट बुक करने के लिए पंजीकरण खुल गये हैं। अब तक करीब 21 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। इन लोगों को टिकट बुकिंग में वरीयता दी जाएगी।

टिकट के लिए 6 श्रेणी

रेस देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए टिकट को श्रेणी में बांट दिया गया है। यहां पर कुल 6 श्रेणी के टिकट होंगे। जबकि टिकट के दाम स्टैंड के हिसाब से होंगे। इसी सप्ताह टिकट की रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है।

टिकट के दाम हुए कम

टिकट बुक करने से पहले दर्शक को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। अब तक 21 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्हें टिक बुक करने में प्राथमिकता मिलेगी। फार्मूल वन ग्रैंड प्रिक्स के बाद ये सबसे बड़ा स्पोर्ट टूर्नामेंट होगा। इसके लिए भारत में साल 2011 में फॉर्मूल वन रेस का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का था। इस हिसाब से इस बार टिकट का दाम पिछली टूर्नामेंट से कम रखी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version