अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Greater Noida: बिसरख गांव में स्थानीय लोगों ने 12 हजार वर्ग मी क्षेत्रों को कब्जा कर लोगों ने अवैध कॉलोनी कि निर्माण कर
रखा था. अधिसूचित क्षेत्रों पर बनी अवैध कॉलोनी की चारदिवारी को धवस्त 12 हजार वर्ग मी जमीन को मुक्त कराया गया है.
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की किमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अवैध जमीन पर घर बनाने वाले लोगों के
खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसान मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक प्राधिकरण की टीम वहां से जा चुकी थी।

अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्राधिकरण के परियोजना विभाग के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ क़ॉलोनाइजर बिसरख गांव के खसरा नंबर 814 की
12 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। यह प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है। जब अधिकारियों को ये
जानकारी मिली तो वर्क सर्किल तीन के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर
जाकर अवैध तरीके से बनाई गई टीन से चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन धवस्त
कर जमीन को खाली करा दिया गया है. साथ हीं अवैध निर्माण करने वालों को ये चेतावनी दि गई है कि अगर आप भविष्य में आगे
अवैध निर्माण करने कि कोशिश करेंगे तो आपलोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. धवस्तीकरण की सूचना जब धरने पर बैठे किसानों को मिली तो किसान लोग धवस्तीकरण को रोकने के लिए सभी बिसरख गांव पहुंचे लेकिन तब तक प्राधिकरण की टीम वहां से जा चुकी थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version